

*जिला पंचायत उपाध्यक्ष हिरासिंह नेताम ने किया छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण*
*बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सुविधाओं की समीक्षा — भोजन, पेयजल और आवासीय व्यवस्था का लिया जायजा*
केशकाल/बहीगांव:
केशकाल विकासखंड के ग्राम बहीगांव स्थित प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में शुक्रवार की देर रात जिला पंचायत उपाध्यक्ष हिरासिंह नेताम ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नेताम ने छात्रावास भवन की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में रह रहे बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उनकी पढ़ाई, दिनचर्या व आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली।
हिरासिंह नेताम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा —
> “शिक्षा केवल डिग्री पाने का साधन नहीं, बल्कि अच्छे इंसान बनने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम है।”
उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यों, अनुशासन और समावेशी सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। नेताम ने छात्रों से उनके भविष्य के लक्ष्यों के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें आत्मविश्वास और लगन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान नेताम ने छात्रावास की रसोई व्यवस्था का भी जायजा लिया और बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की स्वयं जांच की। उन्होंने अधीक्षक व संबंधित अधिकारियों को छात्रों की हर मूलभूत सुविधा को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधीक्षक सनवारु गावड़े ने जानकारी दी कि छात्रावास में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है, कोचिंग कक्षाओं की सुविधा दी गई है तथा समय-समय पर योग, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं।
इस मौके पर नेताम के प्रतिनिधि छगेन्द्र सिन्हा और राजेश मरकाम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*