

इमरान पारेख कि रिर्पोट
……नगर पंचायत केसकाल के चुनावी महासंग्राम इस बार दोनों राष्ट्रीय पार्टी के बागियों ने भाजपा कॉंग्रेस दोनों का खेल बिगाड़ते नजर आ रहे है केशकाल के चौक चौराहों में ये चर्चा जोरों पर है कि बिहारी शोरी एवं टीम यासीन इस चुनाव में सब पर भारी पड़ेगा और चुनाव परिणाम में निर्दलियों के दबदबा रहेगा
आज निर्दलीय प्रत्याशियों के युवा नेता यासीन मेमन के द्वारा प्रेस कॉन्फेंस किया गया है एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा अपना घोषणा पत्र जारी किया गया
केसकाल नगर की सत्ता किसके हाथ में नगर में चर्चा जोरों पर
केसकाल….
. केसकाल नगर पंचायत चुनाव का मतदान तारीख 11फरवरी2025 चुनाव परिणाम 15 फरवारी 2025 को आएगा
चर्चाओं के बाज़ार गरम है कि इस बार नगर पंचायत की सत्ता मैं दोनों राष्ट्रिय पार्टियों के अपेक्षा निर्दलियों के दबदबा रहेगा
अध्यक्ष पद से लेकर पार्षद पद तक निर्दलीय प्रत्याशी मजबूत नजर आ रहे है नगर में चर्चा जोरों पर है
बताया जाता है कि इस बार नगर पंचायत के अध्यक्ष का ताज किसका सर पर होगा राष्ट्रीय पार्टी को या निर्दलीय के पास होगा क्यों कि नगर पंचायत केशकाल 15वार्डो में विभाजित है इन 15वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है केसकाल नगर पंचायत के हरापडाव ब्लॉक कॉलोनी मैं प्राइमरी वा माध्यमिक विद्यालय में दो मतदान केंद्र संचालित है यहां के मतदान केंद्र के आस पास मै राष्ट्रीय पार्टी से लेकर निर्दलियों का प्रसार प्रचार अभियान के माध्यम से बड़े बड़े पोस्टर अपना प्रत्याशियों के फोटो वा चुनाव चिन्ह के साथ होल्डिंग लगाकर मतदाता भाई बहनों को अपने ओर रिझाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है यह बताना जरूरी है वहां पर निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशि बिहारी लाल शोरी का जोर ज्यादा दिखाई पड़ रहा है केसकाल विधायक वा भाजपा नेता श्री नीलकंठ टेकाम का निवास स्थान भी यहां से लगा हुआ है
अब यह चर्चा जोरों पर है कि केसकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का मेहनत कितना असरदार रहेगा यह तो चुनाव परिणाम आने पर नगर वासियों को पता चलेगा केसकाल विधानसभ क्षेत्र में दो नगर पंचायत केशकाल वा फरसगांव के साथ अन्य क्षेत्र के ग्राम पंचायत भी संचालित है अब चुनाव परीणाम आने का इंतज़ार में है नगरवासी वा क्षेत्रवासी
निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा प्रेस कॉन्फेंस के मध्यम से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*