कल्याणपुर ( योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता )
कल्याणपुर. श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली के छात्र छात्राओ का दल तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पुरा कर थुम्बली वापस पहुचा . संस्था प्रमुख प्रदीप दान चारण ने बताया की प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विधालय के छात्र छात्राओ को राजस्थान के विभिन्न दर्शनीय स्थलो का दर्शन एंव उस स्थल से जुङी ऐतिहासिक तथ्यो को सभी छात्र छात्राओ के साथ साझा किया . शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेव जी के दर्शन पुजन से हुई रामदेव बाबा के दर्शन पश्चात तनोट पहुंच कर मां तनोट देवी के मंदिर मे दर्शन पुजन किया एंव सेना के जवानो से देश प्रेम एंव अनुशासन की सीख ली तत्पश्चात जैसलमेर किला , पटवो की हवेली ,बङा बाघ उद्यान ,वार् म्युजियम ,गणीसर तालाब मे भ्रमण के बाद मां भादरिया जी के मंदिर पहुच कर माता जी के दर्शन पुजन किया। भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओ के संस्था प्रमुख प्रदीप दान ,प्रधानाध्यापक प्रेम दान शिक्षक नरसिंग दान ,जितेंद्र सिंग, उंकार सिंग एवम पिनटु सोनी ने शामिल रहे . सभी छात्र छात्राओ ने भ्रमण के दौरान हुऐ अनुभव को बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की एंव सफल शैक्षणिक भ्रमण के लिए विधालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया . ( योगेश पुरी गोस्वामी गोलु भैया की रिपोर्ट )
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*