

रिपोर्टर इमरान पारेख
*ग्रामीणों ने खुद संभाली सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी — शासन-प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी*
मगेदा/गम्हरी:
ग्राम मगेदा हिर्रापारा से गम्हरी तक जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच चुका है। लंबे समय से इस मार्ग के सुधार की मांग उठाए जाने के बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजतन, अब ग्रामीण युवाओं ने स्वयं जनसहयोग के माध्यम से सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग ग्राम पंचायत मगेदा और ग्राम पंचायत ओटेंडा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार गम्हरी इसी रास्ते से जुड़ा है, जहां से ग्रामीण अपने दैनिक जीवन की वस्तुएं खरीदते हैं। इसके साथ ही, बच्चों का हायर सेकेंडरी स्कूल गम्हरी तक आना-जाना भी इसी मार्ग से होता है, और यह रास्ता उड़ीसा राज्य जाने का भी मुख्य मार्ग है।
वर्तमान में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और पुल-पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार ग्रामीणों और पंचायतों—गम्हरी एवं मगेदा—ने इस मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग शासन-प्रशासन और मीडिया के माध्यम से की, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई।
इसी से नाराज ग्रामीण युवाओं ने घर-घर से चंदा एकत्र कर, मुरूम डालकर सड़क समतल की और लकड़ी से अस्थायी पुलिया बनाकर मार्ग को आवागमन योग्य बनाया है।
हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि यह मरम्मत केवल अस्थायी है और सवाल यही है कि “यह रास्ता आखिर कितने दिन तक टिक पाएगा?”
ग्रामवासियों ने शासन से मांग की है कि इस मार्ग का स्थायी निर्माण शीघ्र किया जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन मिल सके और किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*