*बेड़मामारी में दिया जा रहा व्यवसायिक प्रशिक्षण*
केशकाल।प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर कोंडागांव जिले के विकासखंड केशकाल अंतर्गत आने वाले मारी क्षेत्र में स्कूली छात्रों को रोजगार परक व्यवसायिक प्रशिक्षण स्थानीय कलाकारों के द्वारा दिया जा रहा है। सुदूर घने जंगलों में स्थित उच्च प्राथमिक शाला बेड़मामारी में संस्था प्रभारी रोशन दास हिरवानी की पहल से स्कूली छात्र रोजगार मूलक गतिविधि का साप्ताहिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी चेतन लाल मंडावी ने इस प्रकार के कौशल की सराहना करते हुए विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा को व्यवसाय से जोड़ते हुए कला के क्षेत्र में विकास होना बताया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे शिल्प कला ,बांस कल, मूर्ति कला जैसे शिल्प सीख रहे हैं। वहीं स्थानीय कलाकार भी इन बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए नियमित शाला आ रहे हैं। संस्था प्रमुख हिरवानी ने बताया कि बीआरसी प्रकाश साहू के निर्देशन में व्यवसायिक शिक्षा का संचालन किया जा रहा है ।सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण गरीबी व बेरोजगारी की समस्या से निपटने तथा शहरी व्यवस्था से जोड़ने के लिए इस प्रकार की व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चे भविष्य को लेकर चिंतित ना रहे और स्वरोजगार से अपना जीवन यापन कर सकें। वैसे भी कोंडागांव जिला शिल्प के नाम पर अग्रणी है जिसे बढ़ावा देने के लिए तथा परंपरा को सुरक्षित रखने के लिए भी ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में आत्मा राम नाग,मनीष बघेल ,नेहा साहू आदि सहयोग प्रदान कर रहे है।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*