*बिंझे में हुआ विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम का आयोजन*
केशकाल। समग्र शिक्षा विकासखंड केशकाल के अंतर्गत संकुल केंद्र बिंझे में ब्लॉक के समस्त 39 संकुलो से प्राथमिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर तथा 14 हाई स्कूल एवं 7 हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर मॉडल प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पठन कौशल, लेखन कौशल एवं क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। बच्चों ने अनूप योगी वस्तुओं से विज्ञान एवं गणितीय मॉडल में जल संरक्षण, जैव विविधता, वॉटर प्यूरीफायर, वर्ग और वर्गमूल निकालना ,सम विषम एवं अभाज्य संख्याओं का चार्ट, मक्का थ्रेसर मशीन, चंद्रयान रॉकेट ,सौरमंडल ,विभिन्न आकृतियां का मॉडल पवन,सौर उर्जा से विद्युत उत्पादन के माडल दिखाए गए।विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार योजना कार्यक्रम में ब्लॉक के लगभग 113 बच्चों ने भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।प्रथम स्थान में तीन स्तर पर क्रमशः हाई स्कूल बिनझे,माध्यमिक शाला सवाला ,प्राथमिक शाला पिपरा रहा।वही हाई स्कूल स्तर से संकुल सिंगन पुर की साक्षी गावड़े प्रथम,द्वितीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशकाल रहा।माध्यमिक वर्ग से लेखन कौशल में कोहकामेटा संकुल रहा।इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य शोभाराम सिन्हा ज्ञानी साहू ,राकेश विश्वकर्मा,दिनेश पांडे,नरेंद्र पचबिए, श्यामलाल कोर्राम,सहदेव मरकाम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी चेतन लाल मंडावी ,खंड स्त्रोत समन्वयक प्रकाश साहू ,संकुल समन्वयक शोएब अली, सुजीत मरकाम, भरत नागवंशी,पुखराज पाठक,संतोष सोनपिपरे,शफीक भारती, हेमंत ठाकुर ,राजेश उइके एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु प्रथम, द्वितीय आए प्रतिभावान छात्रों का नाम प्रस्तावित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा प्रतिवर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिससे बच्चों में वैज्ञानिक विकास क्षमता सामूहिक सहभागिता के साथ पढ़ने लिखने के लिए बच्चों को प्रेरणा मिलती है ।सभी बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए उनकी आवागमन एवं प्रस्थान की समुचित व्यवस्था की गई थी और सभी प्रतिभागियों को और बेहतर प्रयास करने को प्रोत्साहित किया गया इस कार्यक्रम को शिक्षा विभाग के लोगों ने सफल बनाया।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*