*दिनांक 28.10.2023 थाना अनंतपुर जिला कोंडागांव (छ.ग.)*
*थाना अनंतपुर पुलिस ने अन्तराज्यीय गांजा तस्कर करने वाले आरोपी अभिमन्यु पटेल को किया गया गिरफ्तार।*
- *थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा यात्री बस में आरोपी अभिमन्यु पटेल से 04.175 कि. ग्रा. गांजा कीमती 40000 रू जप्त किया।*
*आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।*
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते ( रा.प.से.) के मार्गदर्शन में दिनांक 27.10.2023 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री निमितेश सिंह (रा.पु.से.) के नेतृत्व में विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों के परिवहन के रोकताम के लिए थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति नीले रंग के बैग जिसमें Adidas लिखा हुआ है उमरकोट से कोण्डागांव जाने वाले बस क्रमांक C.G. 17 F 0916 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है की सूचना पर एरला एसएसटी चेक पोस्ट के पास जाकर घेराबंदी किया गया एवं मुखबीर के बताये अनुसार बस चेकिंग किया गया जिस पर एक व्यक्ति मुखबीर के बताये अनुसार बैग लेकर बैठा हुआ था पुछताछ करने पर अपना नाम अभिमन्यु पटेल पिता नरेन्द्र पटेल निवासी रेडुआ खुर्द थाना गुड़ जिला रीवा (म. प्र.) का रहने वाला बताया चेक करने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 4.175 किग्रा. किमती करीबन 40000 /- रूपये प्राप्त हुआ जिसे विधिवत् कार्यवाही कर मौके पर जप्त कर आरोपी अभिमन्य पटेल को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है। सपूर्ण कार्यावाही में SST टीम चेक पोस्ट एरला एवम सउनि० डोमन डोमन दीवान, सउनि अभिराम मेश्राम प्र. आरण 236 भूपेन्द्र मरकाम, पआर. 239 भावेश मण्डावी 297 रमेश मरकाम, आरक्षक क्रमांक 472 घनश्याम भूआर्य, 691 राजेन्द्र ध्रुव, 466 रामजी वट्टी 561 लक्ष्मी प्रसाद बघेल, 740 शालिक कश्यप 955 मनराज वट्टी, 980 रतन मण्डावी, 965 सोपसिंह मरकाम 1885 दीपक पाण्डे, 896 अजय देवांगन का विशेष योगदान रहा।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*