

इमरान पारेख कोण्डागांव
*बिजली बिल वृद्धि व ईडी की कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, बिजली कार्यालय का घेराव व पुतला दहन*
केशकाल, 18 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हो रही बेतहाशा वृद्धि और लगातार बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केशकाल एवं धनोरा के संयुक्त नेतृत्व में केशकाल स्थित बिजली कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार की “जनविरोधी नीतियों” के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और बिजली दफ्तर घेराव के पश्चात् राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि राज्य में बिजली कटौती तत्काल रोकी जाए और बिजली बिल दरों में हुई वृद्धि को वापस लिया जाए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानी, तो 22 जुलाई (मंगलवार) को कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोंडागांव बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
ईडी की कार्यवाही के खिलाफ फूंका गया पुतला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा एक बार फिर छापा मारे जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केशकाल बस स्टैंड में ईडी का पुतला दहन कर विरोध जताया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेसजनों ने इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण और लोकतंत्र विरोधी बताया।
मुख्य रूप से उपस्थित नेता व कार्यकर्ता:
कार्यक्रम प्रभारी देवचंद मतलाम, पीसीसी अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमीन मेमन, पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरेशी, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रतिराम मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश नेताम, धनोरा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश बेलसारिया, जिला महामंत्री गिरधारी लाल सिंहा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल ओमप्रकाश मरकाम, अरुण अग्निहोत्री, राजेंद्र ठाकुर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग, पार्षद जीतेन्द्र रजक, सोहेल रजा, मोहसिन खान, पूर्व अध्यक्ष रोशन जमीर खान, आईटी सेल जिला अध्यक्ष रवि गोयल, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पप्पू मांडवी, जागेश पटेल, अनिल उसेंडी, राजूसिंह, सतीश नाग, दुष्यंत राणा, नरेश सलाम, शिव सलाम, मुकेश मांडवी, जनपद सदस्य रामचरित मांडवी, सुरेश कोर्राम, एवं सरपंचगण में मेहेश्वरी हिड़को, संगीता नेताम, सुमिरन सोरी, सुरेखा मरकाम, योगेश्वर बघेल, लातेश पांडे, कोमल पटेल सहित सैकड़ों कांग्रेस, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*