योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
कल्याणपुर . बालोतरा जिला के मंडली थाना स्थित ग्राम कोरना में बीती शाम ग्रामीणों की सूचना पर मंडली पुलिस ने ग्राम कोरना तालाब के अंदर से ग्रामीणों की मदद से एक व्यक्ति की डेट बॉडी को बाहर निकाला एवं पूछताछ में पता चला कि उक्त डेट बॉडी ग्राम कोरना निवासी चुतरा राम देवासी उम्र 40 की है
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक चुतरा राम देवासी 18 नवंबर को घर से बकरिया चराने के लिए निकला था शाम को घर वालों ने मृतक की तलाश की पर कोई खबर नहीं मिली एवं मंगलवार 19 नवंबर को कोरना तालाब के पास चप्पल एवं कपड़ा मिलने पर संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी एवं ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 2 घण्टे की मशक्कत के बाद चुतरा राम देवासी के शव को तालाब से बाहर निकाला. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक चुतरा राम देवासी 5 बच्चों का पिता है एवं पुलिस ने परिजनों के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है जांच प्रारम्भ कर दी है
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*