

योगेश गोस्वामी संवाददाता कोंडागांव. जिला कोंडागांव के माकडी ब्लॉक के ग्राम बरकई के ढोकरा शिल्पी बन्नुराम वैध ने 18 से 24 अक्टूबर तक हांगकांग मे अपनी शिल्प कला का प्रदर्शन किया . ज्ञात हो की शिल्पी बन्नुराम को राज्य सरकार ने 2006 को शिल्प पुरस्कार प्रदान किया था एंव बन्नुराम 2018 मे राष्ट्रीय श्रेष्ठता का पुरस्कार भी हासिल कर चुके है बरकई का ढोकरा शिल्प अब विदेशो मे भी लोकप्रिय हो रहा है
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण