योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता बालोतरा . आए दिन अनर्गल टीका-टिप्पणी करके शिक्षकों का अपमान करना, उन्हें बदनाम करना और प्रदेश को शर्मसार करना शिक्षा मंत्री की आदत बन गई है’। उक्त बाते पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है पूर्व विधायक ने आगे बताया कि सिर्फ शिक्षा मंत्री ही नही भाजपा के अन्य नेता एंव कार्यकर्ता महिलाओ पे अनर्गल बयानबाजी करते रहते है एंव अबकी बार तो शिक्षा मंत्री ने महिला शिक्षकों पर जो अभद्र टिप्पणी की वो घोर निंदनीय एंव अमर्यादित है पुर्व विधायक मदन प्रजापत ने आगे बताया की आए दिन अनर्गल टीका-टिप्पणी करके शिक्षकों का अपमान करना, उन्हें बदनाम करना और प्रदेश को शर्मसार करना शिक्षा मंत्री की आदत बन गई है। मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके शिक्षा मंत्री माफी मांगे या मुख्यमंत्री जी इन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*