योगेश गोस्वामी संवाददाता . बरकई . फरसगाँव के समीपस्थ ग्राम पंचायत बरकई मे दशहरा पर्व के पावन अवसर पर समस्त ग्रामवासीयो के सहयोग से युवाओ के द्वारा रिकार्डिंग ङांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार माकङी ब्लॉक के ग्राम बरकई मे 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को एकदिवसीय रिकार्डिंग ङांस प्रतियोगिता का आयोजन (स्कूल मैदान ) रंग मंच बरकई मे किया जा रहा है . उक्त ङांस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु 200 प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है आयोजन समिति के द्वारा दी जानकारी अनुसार राज्य स्तरीय ङांस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 8501रुपए ,द्वितीय पुरस्कार 4501 रुपए, तृतीय पुरस्कार2501 रुपए ,चतुर्थ पुरस्कार 1501रुपए पंचम पुरस्कार 1001रुपए ,षष्ठम पुरस्कार 701रुपए ,सप्तम पुरस्कार 501 रुपए रखा गया है आयोजन समिति ने प्रतियोगिता की नियमावली के साथ मोबाइल न. 9340014913 सहित अन्य मोबाइल नंबर. जारी कर ङांस प्रेमीयो अधिक से अधिक संख्या मे प्रतियोगिता मे भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण