भाजपा ने आपातकाल को स्मृति दिवस के रूप में मनाया
कोंडागांव, भारतीय जनता पार्टी ने आपातकाल को स्मृति दिवस के रूप आज जिला मुख्यालय के ऑक्शन हाल में संगोष्टी कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें नगर के प्रबुद्ध नागरिको के साथ गण मान्य नागरिक शामिल होकर आपातकाल के दौरान घटित घटनाओं का जिक्र किया ।संगोष्टी के मुख्य वक्ता व कोंडागांव के विधायक एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी ने संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र औऱ राजनीति के सबसे दुखद व काले अध्याय रहा । आपातकाल के दौरान लोक अभिव्यक्ति व राजनीतिक अभिव्यक्ति समाप्त हो गई थी। कानून का सीमा सत्ता पर आसीन लोंगो हाथ की कठपुतली बन गई थी । उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते कहा कि वर्तमान समय मे विपक्षके द्वारा एक नरेटिव सेट कर आपातकाल लाने का प्रयास किया जा रहा है।वंही उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी चुनाव पदत्ति को लेकर कहते थे कि हमे नए तकनीकी के तरफ आगे बढ़ना चाहिये वंही राहुल गांधी जी कहते है कि ईवीएम की पदत्ति ठीक नही है।वे देश को किस दिशा में ले जाना चाहते है।इससे यह लगता है कि फिरसे आपातकाल जैसे बाते कर व वातावरण दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है।कई जगहों उन्होंने बयान भी दिया है कि आने वाले समय मे भाजपा 400 पार् हो जाते तो देश के संघीय ढाँचे को नुकसान पहुचाएंगे, आरक्षण समाप्त कर देंगे इस तरह भ्रम फैला कर वातावरण दूषित करने का प्रयास किया गया ।कांग्रेस के शाशन काल मे राज्य सरकारो को गिराने के लिये संविधान में अनेक बार संशोधन किया गया और कई में पूर्व वर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा छेड़छाड़ भी किया गया। औऱ अराजकता फ़ैलाया।काँग्रेस के पददाधिकारी व महागठबंधन के बंधु वे इस विषय पर कुछ नही कहते लेकिन अघोषित आपातकाल कह कर देश का वातावरण दूषित कर रहे है।।इससे समाज के लोंगो को समझने की आवश्यकता है कि विपक्ष द्वारा देश के लोंगो को किस दिशा में ले जाया जा रहा है।संगोष्ठी को नगर के प्रबुद्ध नागरिक मृदुल विश्वास, दी,एस साहू ,मोहन कोटडिया ने भी संबोधित कर आपातकाल के बारे में बताया ।इस दौरान बृज मोहन देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष दिपेश अरोरा, लक्ष्मी धुर्वे, ओमप्रकाश टावरी ,गगणेश लाल दुग्गा, जितेंद्र सुराना, परितोष त्रिपाठी, कुलवंत चहल, संतोष पात्रे ,बंटी नाग,विक्की रवानी, बिट्टू पाणिग्रही, सोनामणि पोयाम, दयाराम पटेल,नागेश देवांगन सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी ,नगर के प्रस्थित व्यापारी गण के अलावा भाजपा के समस्त प्रकोष्ठ पददाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक गण मौजूद थे।
More Stories
*पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,* *पुलिस ने गरीब परिवार की मदद कर पेश की मिसाल*
*नगर पंचायत केशकाल में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व डरा हुआ कांग्रेस संगठन: नवदीप सोनी*
*नगर पंचायत केशकाल का परिसीमन नियम विरुद्ध,निराधार आंकड़े प्रकाशित:सगीर खान*