

मरार समाज की संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न,समाज क़े प्रदेशाध्यक्ष सुनील पटेल रहे मुख्य अतिथि
कोंडागांव – कोसरिया मरार पटेल समाज बस्तर संभाग की बैठक समाज क़े प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल क़े मुख्य आतिथ्य मे बस्तर संभाग अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष खेलु पटेल प्रदेश महामंत्री दुलेश पटेल, शिव नारायण पटेल युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल कृषक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुदेश पटेल सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सत्कार पटेल की मौजूदगी मे बस्तर संभाग क़े सभी क्षेत्रों से आये सामाजिक जनों की उपस्थिति मे मरार समाज भवन कोंडागांव मे सम्पन्न हुई। बैठक मे सामाजिक स्तर पर संगठन की मजबूती हेतु सामाजिक लोगों क़े आर्थिक विकास हेतु संचालित सामाजिक कार्यक्रमों क़े बारे मे बताया साथ ही गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक सामाजिक गतिविधियों मे सभी की सहभागिता को अनिवार्य बताया।3 जनवरी को प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन जो की सिमगा जिला बलौदाबाजार मे आयोजित होने जा रही है उसमे सम्मिलित होने सभी से आग्रह किया। बैठक मे बस्तर संभाग क़े सभी क्षेत्रों से आये राज अध्यक्ष मूलचंद कमलकांत पटेल अज्ञेय प्रसाद पटेल हिरासिंग पटेल नाइक सह प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल कृष्णा पटेल डालेंद्र पारासर मनीलाल पटेल भानु पटेल चिंता पटेल गोवर्धन पटेल महिला शक्ति क़े रूप मे श्रीमती परनिया पटेल उषा पटेल देशवती पटेल हेमा कौशिक भावना पारासर ईश्वन पटेल क़े साथ भारी संख्या मे सामाजिक जन मौजूद रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण