

बाई जी मदन कौर जी को कल्याणपुर मे कांग्रेस जनो ने दी नम आँखों से श्रद्धांजलि
योगेश पुरी गोस्वामी ( संवाददाता )
कल्याणपुर . पूर्व मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर के निधन पर मेघवाल समाज न्याति भवन कल्याणपुर में *प्रात:11 ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था
मेघवाल समाज न्याति भवन कल्याणपुर में में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कल्याणपुर सहित आसपास के गावों के सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सभी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
सभा को संबोधित करते हुए सभी कांग्रेस जनो ने एक स्वर मे कहा की बाईजी ने थार क्षेत्र में विकट परिस्थितियों में सात दशकों तक शिक्षा, विकास और सामाजिक चेतना का कार्य किया, जो इतिहास के स्वर्ण पन्नों में दर्ज रहेगा।
उपस्थित समस्त वक्ताओ ने कहा मदन कौर जी ने सदैव अपने स्वार्थ से परे सर्व समाज के लिए कार्य किया और मनभेद से दूर रही एवं उनका जीवन सर्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा
ज्ञात हो कि जिस समय महिलाएं ,पर्दे में रहती थी, उस समय मदनकौर ने चार बार विधायक और दो बार जिला प्रमुख रहते हुए मरुस्थल की समस्याओं को विधानसभा में उठाया। औऱ मरुभूमि के विकास मे अपना अहम योगदान दिया
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी डुगरामजी बाबुसिंह जी रूपारामजी मोहनराम पुनड पेपाराम बारूपाल युवा नेता फिरोज खा तेजाराम चारलाई उमारामजी ओमप्रकाश गेनारामजी नारायण लाल रोशन खा शाबीर खा अनोपाराम नारायण राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने उपस्थित हो कर श्रद्धांजलि अर्पित की
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*