October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*रोमांचक प्रो-कबड्डी फाइनल: सरखेल महासमुंद ने बोरावंड को हराकर जीता खिताब*

विज्ञापन बॉक्स 

इमरान पारेख छत्तीसगढ़ स्टेट हैड

रोमांचक प्रो-कबड्डी फाइनल: सरखेल महासमुंद ने बोरावंड को हराकर जीता खिताब

 

फरसगांव/विश्रामपुरी (कोंडागांव):

बड़ेराजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बालेंगा अंतर्गत राहटीपारा गांव में आयोजित पंचायत स्तरीय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का समापन जोरदार उत्साह के साथ हुआ। मां कोयदेशीरिन युवा संगठन द्वारा हरियाली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में सरखेल महासमुंद की टीम ने फाइनल मुकाबले में बोरावंड नारायणपुर को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

 

प्रतियोगिता का आयोजन जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथियों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम, जनपद अध्यक्ष सुकमन नेताम, सरपंच सुकमन मरकाम, और जनपद उपाध्यक्ष नारायण नेताम शामिल रहे।

 

इस प्रतियोगिता में न केवल कोंडागांव जिले, बल्कि बाहरी जिलों से भी कुल 40 टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन और दर्शकों के जोशीले समर्थन ने राहटीपारा के मैदान को खेल भावना से सराबोर कर दिया।

 

पुरस्कार वितरण

 

विजेता टीमों को नकद राशि एवं सम्मान-चिह्न प्रदान कर उत्साहित किया गया:

 

🥇 प्रथम पुरस्कार ₹15,001 – सरखेल महासमुंद

 

🥈 द्वितीय पुरस्कार ₹10,001 – बोरावंड नारायणपुर

 

🥉 तृतीय पुरस्कार ₹5,001 – पदमपुर धमतरी

 

🏅 चतुर्थ पुरस्कार ₹2,501 – भरापारा विश्रामपुरी

 

 

सफल आयोजन में ग्रामीणों की अहम भूमिका

 

इस आयोजन की सफलता में ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा। आयोजन समिति में कमलेश ठाकुर, जगदीश मरकाम, फूलसिंह नेताम, जयलाल मरकाम, कृष मरकाम, जगबंधु नेताम, राजमन नेताम, संजय मंडावी, नरेश नेताम समेत 30+ से अधिक स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका निभाई।

 

यह प्रतियोगिता न केवल कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने का माध्यम बनी, बल्कि ग्रामीण खेल संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया।