

*बस्तर संभाग में पहली बार एक साथ बन रहे चार स्टेच्यू – विश्व आदिवासी दिवस पर ऐतिहासिक पहल*
विश्रामपुरी/केशकाल:
बस्तर संभाग के इतिहास में पहली बार, जिला कोंडागांव के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत विश्रामपुरी में सर्व आदिवासी समाज की ओर से चार स्टेच्यू एक साथ बनाए जा रहे हैं। यह कार्य आगामी विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त 2025) को भव्य रूप से मनाने की तैयारियों का हिस्सा है।
हर साल की तरह इस वर्ष भी विश्रामपुरी में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा, लेकिन इस बार समाज ने इसे ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देने का निर्णय लिया है। स्टेच्यू निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसमें समाज के सभी वर्ग – पदाधिकारी, सदस्य, युवा-युवतियाँ – दिन-रात जुटे हुए हैं।
स्टेच्यू निर्माण की अनुमानित लागत करीब 40 से 50 लाख रुपये तक हो सकती है, जिसे समाज के सहयोग और दान से जुटाया जा रहा है। केशकाल विधानसभा के विधायक महोदय द्वारा भी 20 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई है, जिससे समाज में उत्साह की लहर है।
सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और इसे समाज की अस्मिता और एकता का प्रतीक मान रहे हैं।
यह आयोजन न केवल आदिवासी संस्कृति की पहचान को सशक्त करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी जड़ों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*