

श्री जलंधरनाथ गौशाला बालेसर में पौधारोपण किया गया
योगेश पुरी गोस्वामी / सम्वाददाता
“हरियाळो राजस्थान ” के तहत बालेसर स्थित श्री जलंधरनाथ गौशाला में पौधारोपण का कार्यक्रम माइनिंग विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति एवं दिशा निर्देश अनुसार खान क्लस्टर यूनियन बालेसर के पदाधिकारी एवं क्वारी लाइसेंस धारकों के साथ सघन पौधारोपण का कार्यक्रम की शुरुआत की ।
आज कार्यक्रम में 501 पौधारोपण किया गया साथ ही सभी खानधारकों को पौधारोपण करते हुए 10000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया ।
इस मौके पर खान विभाग सहायक अभियंता खरताराम पारगी, खनि कार्यदेशक दिलीप सांखला, नवदीप सिंह डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सुनील यादव खान यूनियन के पदाधिकारी नारायणराम सांखला , अमर सिंह इंदा, मदन गहलोत, दिलीप शर्मा बलाऊ, प्रेम कच्छावा, रमेश जैन, सुगनाराम सांखला, भंवरलाल सोलंकी, लक्ष्मीनारायण जैन , गायङ सिंह सोढा, जेनाराम सांखला , रावल राम, कुनाराम सोलंकी, हङमान राम ,सोनाराम, रामचंद्र सांखला सहीत कई खान धारक उपस्थित रहे ।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*