

मरुधरा ग्रामीण बैंक मंडली में बिदाई समारोह का आयोजन
- योगेश पुरी गोस्वामी पत्रकार थुम्बली
- मंडली. ग्राम पंचायत मंडली में स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे केशियर के पद पर 2020 से सेवारत जगदीश जी विश्नोई के ट्रांसफर पश्चात ग्रामीण बैंक मंडली में भव्य बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था
जगदीश जी विश्नोई गत 5 वर्षा से ग्रामीण बैंक मंडली में सेवारत रहे एवं अपने मिलनसार एवं सरल स्वभाव के चलते ग्रामीण बैंक मंडली में आने वाले ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रिय रहे है
बिदाई समारोह में सोहन लाल जी तिलोक चंद जी बागावास मैनेजर मोहित कुमार , केशियर संदीप पेराऊ ब्रांच मैनेजर मोहन , अनिल जैन ,महेन्द्र कुमार ,वंशीलाल, वीरू नारायण सिंह ,मुकेश भाटी ,राजू पालीवाल, किशोर दास ,दुर्गा राम धीरज सता राम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने नम आँखों से जगदीश जी विश्नोई को बिदाई दी ।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*