- नवपदस्थ बी .एम. ओ. डॉ. योगेश साहू के पदभार ग्रहण करने से सहसपुर लोहारा वासियों में हर्ष व्याप्त
(योगेश गोस्वामी संवाददाता)
सहसपुर लोहारा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा में आज नव पदस्थ खंड चिकित्सा आधिकारि डॉ. योगेश साहू ने समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में पद भार ग्राहन किया
डॉ. योगेश साहू पूर्व में बोदला पदस्थ थे एवं शासन की विभिन्न विभागीय जनहितैषी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुचाने के लिए काफी लोकप्रिय रहे हैं एवं उनके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा में पदस्थ होने से आम जनमानस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों आधिकारियों में काफी हर्ष व्याप्त है
डॉ. योगेश साहू के पदभार ग्राहन अवसर पर डॉ. पुरुषोत्तम बांधवे , डॉ. केसव साहू, तीज लाल श्याम प्रशवनि निर्मलकर पाली सुरेश राजपूत नेहरू साहू रूपेश पिसदा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे
योगेश गोस्वामी की रिपोर्ट .
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*