जिला कलक्टर ने रामसर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बाड़मेर, 20 नवंबर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बुधवार को रामसर उपखंड मुख्यालय पहुंचकर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर यहां के कामकाज का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को लंबित पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित जनसुनवाई कर आम लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रामसर में उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कार्यालय की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक अनुभाग में पहुंचकर लंबित पत्रावलियों की स्थिति जांची। इसके साथ कर्मचारियों से उनके कामकाज के बारे में बात की। इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी अनिल कुमार जैन उपस्थित रहे।
सामुदायिक केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
जिला कलक्टर टीना डाबी ने रामसर में सामुदायिक केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पहुंचकर चिकित्सक कक्ष, ड्रेसिंग रूम, दवाई वितरण कक्ष, लेबर रूम और वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्तपताल परिसर को साफ रखने, डस्टबिन को ढककर रखने के निर्देश दिए और उपलब्ध दवाई स्टॉक के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक और अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*