*जिला कलक्टर श्री यादव ने रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं*
*अधिकारी आमजन के प्रति संवेदनशील होकर जन समस्याओं का करें समाधान – जिला कलक्टर*
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बालोतरा, 20 नवंबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने बुधवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मूल की ढाणी में रात्रि चौपाल के दौरान जन सुनवाई करते हुए आमजन की समस्याएं सुनी।
इस दौरान बिजली, पानी एवं सड़क से जुड़ी कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया गया।
जिला कलक्टर ने मूल की ढाणी में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बिजली, पानी, चिकित्सा, पंचायतीराज एवं अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण स्थानीय स्तर पर करें। ताकि उनको अपनी परिवेदना लेकर अनावश्यक उपखंड अथवा जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े। अधिकारी आमजन के प्रति संवेदनशील रहे, आमजन के साथ निरंतर संवाद करते रहे ताकि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाकाराम चौधरी समेत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*