योगेश गोस्वामी संवाददाता बालेसर .शेरगढ के लोकप्रिय विधायक बाबुसिंह राठौङ अपने जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भजनलाल जी शर्मा एवं राजस्थान भाजपा के यशस्वी अध्यक्ष श्री मदन जी राठौड़ से मुख्यमंत्री आवास पर आज शिष्टाचार मुलाकात की एंव विभिन्न सामाजिक धार्मिक एंव राजनीतिक विषयो पर विस्तार से चर्चा की
शेरगढ विधायक श्री बाबुसिंह राठौङ ने बताया माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा मे उन्होने गौवंश को बढ़ावा देने, उनका संवर्धन करने एवं गायों के दूध,मूत्र एवं गोबर से बनने वाले उत्पादों को बढ़ावा देकर गौपालकों को सम्बल देने के लिए गाय से प्राप्त उत्पादों की उचित कीमत, ऑर्गेनिक खेती के लिए गोबर खाद को बढ़ावा व सब्सिडी देने, गाय पालने तथा गायों के फार्म बनाने, गौशाला खोलने के लिए सब्सिडी आधारित योजना बनाने, नस्ल सुधार योजना बनाने, उन्नत नस्ल के देशी नन्दी वितरण करने, देसी गायों को बढ़ावा देने एवं गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने सहित अनेक विषयो मे सार्थक चर्चा हुई . शेरगढ विधायक बाबुसिंह राठौङ ने मुलाकात पश्चात मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी को
उद्यमी एवं समाजसेवी श्री पृथ्वी राज सिंह कोलू द्वारा संचालित ह्यूमन सीड इनोवेटिव फाउंडेशन द्वारा गौवंश संरक्षण एवं नस्ल सुधार के लिए किए गये कार्यों से अवगत कराया एवं फाउंडेशन द्वारा निर्मित देसी घी व ऑर्गेनिक जैविक जीरा भेंट .
शेरगढ विधायक ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि गौवंश को बचाने, बढ़ावा देने एवम ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार को विशेष पहल करनी चाहिए ।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*