बाड़मेर_शिक्षक_गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बाङमेर . बाड़मेर शहर में टीम बाड़मेर के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक गौरव सम्मान-2024 समारोह का भव्य आयोजन किया गया . उक्त समारोह में ,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सरकारी शिक्षक व सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया किया गया शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बाङमेर के लोकप्रिय नेता एंव भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरुप सिंह खारा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए शिक्षको को समाज का निर्माता बताया और कहा की केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भजनलाल सरकार हमेशा शिक्षको के हितो के लिए प्रतिबद्ध है
पुर्व केंद्रीय मंत्रि कैलाश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय संस्कृति में शिक्षकों का स्थान अत्यंत गौरवपूर्ण रहा है, शिक्षक न केवल पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं, बल्कि जीवन के मूल्यों और नैतिकता का भी पाठ सिखाते हैं। वे छात्रों में जिज्ञासा जगाते हैं, उनकी प्रतिभा को निखारते हैं और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में चौहटन विधायक श्री आदुराम जी मेघवाल,श्री कृष्णसिंह जी महेचा(ज़िला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर),श्री दिलीपकुमार सिंह जी,श्री ओमप्रकाश महेता,बी.के बबीता दीदी,श्री सुरेश जी जाटोल,श्री कैलाश जी कोटड़िया,श्री छगनलाल जी जाटोल,श्री कमलसिंह जी राणीगाँव,श्री हरीश जी सुथार सहित समाज सेवी, सम्मानित शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। समारोह के सफल आयोजन मे शिव विधानसभा के गौरव श्री स्वरुप सिंह खारा जी का विशेष एंव सराहनीय योगदान रहा .
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*