*जनता के मांगो को लगातार पूरा कर रही विधायक लता उसेंडी*
चुनाव जीतने के बाद कई ग्राम के लोग अपनी समस्याओं को लेकर विधायक जी के पास पहुंचे और लगातार उनके समस्याओं को समाधान पूरा कर रही है विधायक लता उसेंडी आज बनियागांव में जनता के मांग पर 12 लाख रुपए लागत की सीसी सड़क निर्माण के लिए विधायक लता उसेंडी ने भूमिपूजन किया एवं दहिकोंगा में 5 लाख रुपए लागत की सांस्कृतिक भवन एवं 9 लाख लागत की सीसी सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया जिससे समस्त ग्रामीणजन प्रसन्न हुए इस दौरान मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा,संतोष पात्र,बालसिंह बघेल,तुलसी पोयाम,मंगतू नेताम,दयाशंकर दीवान,प्रेम नेताम,प्रेमसिंह नाग एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
More Stories
*पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,* *पुलिस ने गरीब परिवार की मदद कर पेश की मिसाल*
*नगर पंचायत केशकाल में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व डरा हुआ कांग्रेस संगठन: नवदीप सोनी*
*नगर पंचायत केशकाल का परिसीमन नियम विरुद्ध,निराधार आंकड़े प्रकाशित:सगीर खान*