

*बिजली कर रही उपभोक्ताओं से आंख मिचौली- कैलाश पोयाम*
कोंडागांव- भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं से आंख में मिचौली करने लगी है। जहां कांग्रेस शासनकाल के दौरान बिजली की दर हाफ होने के बावजूद पर्याप्त मात्रा में उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जा रही थी, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही बिजली का आना-जाना लगा हुआ है। जिससे प्रदेशभर की जनता खासी परेशान हो चली हैं। उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव कैलाश पोयम ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि, एक ओर बिजली उपभोक्ताओं से मोटे पैसे वसूलने की तैयारी शासन कर रही है तो वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती में कोई कमी भी यह सरकार नही छोड़ रही। उन्होंने कहा कि कोंडागांव जिले में तो बिजली की आंख मिचौली इतनी हो गई है की पता ही नहीं चलता कि, बिजली कब आती है। जिसे लेकर लगातार किसान आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं बिजली विभाग भी मेंटेनेंस के नाम पर आए दिन बिजली गुल करने का फरमान जारी करती रहती है।
More Stories
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*
*📰 वरिष्ठ अधिकारी पर शिक्षक का अपमान करने का आरोप, संयुक्त शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी* *संयुक्त शिक्षक संघ बड़ेराजपुर ने प्रमुखता से उठाई आवाज | मामला पहुँचा विधायक व उच्च अधिकारियों तक*
*कोरगांव ग्रामवासियों ने चंदा व श्रमदान से बनाया 500 मीटर सड़क मार्ग*