

*कनिष्ठ लेखा अधिकारी एवं भृत्य को सेवानिवृति पर दी गयी भावभीनी विदाई*
आदिवासी विकास शाखा के सहायक आयुक्त कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लेखा अधिकारी बीएम रथ एवं भृत्य मुरली प्रधान के लिए बुधवार को आदिवासी विकास शाखा सहायक आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे के द्वारा दोनों के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए शाल एवं श्रीफल द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार बघेल, रूखमणी उईके, यशवंत सिंह, एलडी साहनी, एलएन सोनवानी, नरेश पाण्डे, ज्ञानेश देवांगन, सम्मुख राव, अमीर शोरी, महेन्द्र दिवान, भारती पाण्डे, तरूण नेताम, भुपेन्द्र पाणिग्रही, सगरू पटेल, पन्ना पाण्डे सहित कार्यालय के सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दोनों के स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*