*कलेक्टर श्री दुदावत ने फरसगांव विकासखण्ड में विभिन्न शासकीय संस्थाओं का किया निरीक्षण*
*कोसागांव आश्रम के अधीक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निलंबित करने के दिए निर्देश*
*फरसगांव कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने बुधवार 31 जनवरी को फरसगांव विकासखण्ड में विभिन्न शासकीय संस्थानों के साथ ही विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोसागांव स्थित आश्रम तथा आंगनबाड़ी में पाई गई अनियमितता पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और आश्रम के अधीक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निलंबित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुदावत ने आश्रम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की। उन्होंने भोजन के मेन्यू का प्रदर्शन करने तथा मेन्यू के अनुसार ही भोजन तैयार करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने यहां खराब विद्युत उपकरण तथा बंद पड़े वाटर कूलर को तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही खिड़कियों में जाली लगवाने तथा बच्चों को उपयोग हेतु मच्छरदानी प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां नए गद्दों के स्थान पर पुराने गद्दों के उपयोग करते हुए पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही बच्चों के उपयोग के लिए प्रदान किए गए खेल सामग्री का वितरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां कमरों का उपयोग समुचित ढंग से न किए जाने पर भी कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने यहां जर्जर प्राथमिक शाला भवन की मरम्मत के लिए प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। यहां आंगनबाड़ी केन्द्र में निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यकर्ता को निलंबित करने के निर्देश दिए।
बोरगांव कस्तुरबा गांधी विद्यालय में कंप्यूटर प्रयोगशाला का होगा उन्नयन
कलेक्टर ने इसके साथ ही बोरगांव स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहां बंद पड़े आरओ प्यूरीफायर मशीन की तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां कंप्यूटर प्रयोगशाला के उन्नयन के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही यहां निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षों का निरीक्षण किया और कार्य की गति बढ़ाते हुए मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान यहां रसोईघर का निरीक्षण करते हुए बच्चों के लिए बनाए जा रहे भोजन की जानकारी ली। उन्होंने भोजन की मेन्यू का प्रदर्शन किए जाने के निर्देश भी इस अवसर पर दिए।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*