December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM

23/12/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*98 भजन लगातार प्रस्तुत कर साई समिति जिला कोडागांव ने जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया*

विज्ञापन बॉक्स 

*98 भजन लगातार प्रस्तुत कर साई समिति जिला कोडागांव ने जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया*

कोन्डागांव। भगवान श्री सत्य बाबा का 98वां जन्मोत्सव जिला कोन्डागांव में बहुत ही आनंदमय तरीके से मनाया गया। कोडागांव जिले के अंतर्गत फरसगांव, सिंगनपुर एवं ओटेन्डा में स्थानीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए, वहीं कोन्डागांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मातेंगा, सिंगनपुर, केशकाल, चरकई, बूनागांव, चिचपोलंग, बम्हनी, सोनाबाल एवं सुकूरपाल से सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए। कोन्डागांव के कार्यक्रम अन्तर्गत प्रातः 5.00 बजे से 6.00 बजे तक नगर संकीर्तन, 12.00 बजे से 1.30 बजे तक 98 कलश के साथ नगर में शोभायात्रा, दोपहर 1.30 से 2.45 तक नारायण सेवा, 3.00 से 7.30 बजे तक 98 अखंड भजन, 7.30 से 9.00 बजे तुलसी पूजा, कम्बल एवं साड़ी वितरण, स्वामी के दिव्य संदेश, महामंगल आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। 98 कलश के साथ शोभायात्रा एवं 98 अखंड भजन श्री सत्य साई सेवा संगठन के बेजोड़ सेवा का नमूना था विशेषकर इन कार्यक्रमों में काफी भक्त ऐसे थे जो पहली बार आये थे और बहुत आनन्दित होकर गये। इस अवसर पर सत्य साई सेवा संगठन की जानकारी राज्य समन्वयक विनोद अग्रवाल ने देते हुए भगवान बाबा के अवतार की कथा व सेवा कार्य के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होने सभी उपस्थित भक्तो से प्रति गुरूवार को भजन कीर्तन करने का आह्वान किया। राजेन्द्र राव ने तुलसी विवाह के संबंध मे जानकारी दी। अगले वक्ता लोकेश गायकवाड़ ने बाबा के अनुभव की कृपा से 55 दिवस तक चारामा मे साई भजन आयोजित होने व शिव मंदिर मे विभूति से अभिषेक किये जाने की घटना पर प्रकाश डाला और उन्होने कहा कि आगामी 22 जनवरी को जब प्रभु श्री राम का मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा हो तो.. उस दिन शाम को अवश्य बाबा का भजन आयोजित कर श्री राम के भजन का विशेष रूप से गान कीजिएगा। जिलाध्यक्ष धनराज कुलदीप ने बताया कि उन्होने अपने कोन्डागांव जिले मे अब तक 55 गांवो का दौरा कर चुके है अब वे आगामी दिनो मे और 43 गांवो का दौरा कर कुल 98 गाव पूर्ण करेगे।
कार्यक्रमो को बेहद सफल बनाने में श्री विनोद अग्रवाल ( राज्य समन्वयक), श्री लोकेश गायकवाड़ (जिला तकनीकी समन्वयक), नारायण साहू, भगवानी प्रसाद, दिनेश (सिंगनपुर), अंजोर सिंह (मातेंगा),गंगाधर, महन्तु मन्डावी, पन्नालाल ( चरकई), चिकनू, उमेश (चिचपोलंग), राजेन्द्र (बम्हनी),राहुल (बूनागांव), हरफूल ( सोनाबाल), यशवंत (सुकूरपाल) रायसिंह, सुनील, विजय एवं सुश्री मिमांशा कुलदीप ( कोन्डागांव) , श्रीमती संगीता अग्रवाल ( जिला सेवा समन्वयक) आदि ने अपने समर्पित सेवा से अमूल्य योगदान दिया। विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 200 भक्त आध्यात्मिक लाभ लिये। यह कार्यक्रम श्री धनराज कुलदीप ( जिलाध्यक्ष सह राज्य समन्वयक आदिवासी विकास कार्यक्रम) के कुशल मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ।