

*विज्ञान गणित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन*
केशकाल। संकुल कोहकामेटा में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत कबाड़ से जुगाड का आयोजन किया गया।कुल 5 प्राथमिक एवम 2 माध्यमिक व 1 हाई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने शून्य बजट पर ज्ञानवर्धक मॉडल बनाए जिसमे कटर मशीन,पवन ऊर्जा से विघुत जनरेट ,जल संरक्षण से ड्रिप सिंचाई आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसे देखकर स्कूली छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी अभिभूत हुए।इस अवसर पर प्राचार्य शोभा सिन्हा,व्याख्याता गायकवाड़,किरण जैन, संतीला उईके,उपासना गोस्वामी,खुशबू साहू, सी ए सी सैयद शोएब अली, प्रधान पाठक लखन दुबे, स्टाफ गण धर्म नेताम,शकुंतला कूदराम ,श्याम लाल शोरी,महेश्वरी सिन्हा,हितेंद्र केमरो व अन्य शिक्षक मौजूद रहे। अंत में बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*