December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM

23/12/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

विधानसभा कोण्डागांव के सामान्य प्रेक्षक श्री मंजूले ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक* *मतदान हेतु कम्यूनिकेशन प्लान पर दे विशेष ध्यान – प्रेक्षक श्री मंजूले*

विज्ञापन बॉक्स 

 

*विधानसभा कोण्डागांव के सामान्य प्रेक्षक श्री मंजूले ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक*

*मतदान हेतु कम्यूनिकेशन प्लान पर दे विशेष ध्यान – प्रेक्षक श्री मंजूले*

 

*कोण्डागांव, 18 अक्टूबर 2023/* बुधवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कोण्डागांव विधानसभा – 83 के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त बालाजी दिगम्बर मंजूले जिला कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी से मुलाकात कर सभी निर्वाचन संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया। जिसमें सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन हेतु की गयी पूर्व तैयारियों का जायजा लेते हुए सी-विजील ऐप द्वारा प्राप्त आवेदनों के निर्धारित अवधि में निराकरण, व्हीव्हीटी दल द्वारा लगातार कार्यक्रमों के वीडियों की जांच, स्थैतिक निगरानी दल एवं उड़न दस्ता दलों द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली।

उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों के लिए कम्यूनिकेशन प्लान बनाने तथा सुदूरवर्ती केन्द्रों एवं ऐसे केन्द्र जहां मोबाइल कनेक्टीविटी उपलब्ध नहीं है ऐसे केन्द्रों पर विशेष ध्यान देते हुए इनके लिए वैकल्पिक रणनीति तैयार करने को कहा ताकि मतदान के दिन सभी कार्य सुविधापूर्व सम्पन्न हो जाये। इसके लिए अतिरिक्त रिजर्व ईव्हीएम मशीन एवं व्हीव्हीपेट मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा की गयी जिसमें जिला उप 8निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर ने बताया कि मतदान दलों हेतु प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है एवं पुनः स्मरण हेतु सभी विकासखण्डों के लिए 19, 25 एवं 26 अक्टूबर को मतदान दलों हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रेक्षक द्वारा अच्छी तरह प्रशिक्षण देकर सभी को सतर्कता पूर्वक कार्य करने हेतु निर्देशित करने के निर्देश दिये।

प्रेक्षक द्वारा ईव्हीएम एवं मतदान दलों के रेंडमाइजेशन के संबंध में जानकारी लेते हुए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्वाचन की सभी व्यवस्थाओं की क्रमवार जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*प्रेक्षक द्वारा व्यय अनुवीक्षण एवं मीडिया अनुवीक्षण केन्द्र का किया गया निरीक्षण*

प्रेक्षक श्री मंजूले द्वारा जिला कार्यालय में बनाये गये व्यय अनुवीक्षण केन्द्र एवं मीडिया की निगरानी हेतु बनाये गये मीडिया मानिटरिंग एवं अनुवीक्षण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए सभी पेड न्यूज, फेक न्यूज, सोशल मीडिया के विज्ञापनों पर सख्ती से निगरानी रखने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने मतदाता जागरूकता केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

*नियंत्रण कक्ष एवं नामांकन व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिये निर्देश*

प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु बनाये गये नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए आये आवेदनों के निराकरण संबंधी जानकारी ली तथा सी-विजील ऐप द्वारा प्राप्त आवेदनों के समयानुसार निराकरण की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया हेतु की गयी व्यवस्थाओं की जांच करते हुए विभिन्न निर्देश दिये।

*प्रेक्षक श्री मंजूले से की जा सकती है चुनाव संबंधी शिकायतें*

कोण्डागांव विधानसभा- 83 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बालाजी दिगंबर मंजूले से उनके मोबाईल नंबर 7448113797 पर निर्वाचन संबंधी शिकायत की जा सकती है। श्री मंजूले आंध्रप्रदेश कैडर के 2009 बेच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी शिकायत हेतु दूरभाष नम्बर एवं उनके कार्यालय सह निवास विश्राम भवन के नारंगी कक्ष में उनसे संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।