*विधानसभा निर्वाचन 2023*
*अब तक केशकाल विधासभा क्षेत्र के लिए सात और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र*
कोण्डागांव, 15 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए अधिसूचना के प्रकाशन के उपरांत अब तक केशकाल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए सात और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए आठ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। केशकाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है, उनमें बहुजन समाज पार्टी से ग्राम नेलाझर के दिनेश कुमार मरकाम, अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से ग्राम कोनगुड़ के सोनसिंह, कांग्रेस पार्टी से ग्राम पलना के संतराम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से बनियागांव के अक्षय कुमार, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से ग्राम हाथीपखना के दिनेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी से पेंड्रावन के नीलकंठ टीकाम, आम आदमी पार्टी से केशकाल के जुगल किशोर, कोंडागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए बहुजन समाज पार्टी से पुसपाल के गिरधर नेताम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से तमरावंड के जय प्रकाश नेताम, आम आदमी पार्टी से कोंडागांव के शंकर लाल नेताम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से भेलवापदर के मोहन मरकाम, राष्ट्रीय जनता पार्टी से दहीकांेगा के कंवल सिंह, शिव सेना से सण्डसा के घनश्याम मरकाम, भारतीय जनता पार्टी से कोंडागांव की लता उसेण्डी, सर्व आदि दल से करंजी के ज्ञान प्रकाश ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।
More Stories
*टू व्हीलर इलेक्ट्रिशीयन एवं कारपेंटर कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित*
*कलेक्टर ने सुचारू रूप से धान खरीदी कार्य जारी रखने प्रबंधकों को दिए निर्देश*
*प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग ने कलेक्टर से की भेंट*