January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

03/01/2025

CG24 Express

Latest Online Breaking News

विधानसभा निर्वाचन 2023* *अब तक केशकाल विधासभा क्षेत्र के लिए सात और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र*

विज्ञापन बॉक्स 

 

*विधानसभा निर्वाचन 2023*

*अब तक केशकाल विधासभा क्षेत्र के लिए सात और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र*

 

कोण्डागांव, 15 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए अधिसूचना के प्रकाशन के उपरांत अब तक केशकाल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए सात और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए आठ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। केशकाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है, उनमें बहुजन समाज पार्टी से ग्राम नेलाझर के दिनेश कुमार मरकाम, अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से ग्राम कोनगुड़ के सोनसिंह, कांग्रेस पार्टी से ग्राम पलना के संतराम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से बनियागांव के अक्षय कुमार, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से ग्राम हाथीपखना के दिनेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी से पेंड्रावन के नीलकंठ टीकाम, आम आदमी पार्टी से केशकाल के जुगल किशोर, कोंडागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए बहुजन समाज पार्टी से पुसपाल के गिरधर नेताम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से तमरावंड के जय प्रकाश नेताम, आम आदमी पार्टी से कोंडागांव के शंकर लाल नेताम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से भेलवापदर के मोहन मरकाम, राष्ट्रीय जनता पार्टी से दहीकांेगा के कंवल सिंह, शिव सेना से सण्डसा के घनश्याम मरकाम, भारतीय जनता पार्टी से कोंडागांव की लता उसेण्डी, सर्व आदि दल से करंजी के ज्ञान प्रकाश ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।