
रिपोर्टर इमरान पारेख
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*

2022-23 के बजट में लिया गया था प्रस्ताव, फिर भी आज तक नहीं हुई मंजूरी
केशकाल/विश्रामपुरी (कोंडागांव)।
बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत पीढ़ापाल से पिटीसपाल तक जाने वाला प्रमुख मार्ग अब भी निर्माण की प्रतीक्षा में है। वर्ष 2022-23 के बजट में इस सड़क का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शामिल किया गया था, किंतु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी मंजूरी न मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्राम पीढ़ापाल की सरपंच अनिता शोरी ने बताया कि सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को आवागमन में रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विद्यालय, अस्पताल और बाजार तक पहुँचना मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में यह मार्ग पूरी तरह कीचड़युक्त होकर अवरुद्ध हो जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने बजट में तो इस मार्ग को शामिल किया था, लेकिन फाइल अब भी मंजूरी के इंतज़ार में है। इससे आम जनता में नाराज़गी स्वाभाविक रूप से बढ़ती जा रही है।
सड़क स्वीकृति की मांग को लेकर सरपंच अनिता शोरी, सरपंच प्रतिनिधि मन्नूराम शोरी, वार्ड पंच रोमेश नेताम, राजेश मरकाम, परदेशी नेताम, सहानु मरकाम, सोनाऊ मरकाम, बंदु मरकाम, घसिया मरकाम और पुरुषोत्तम मरकाम सहित अनेक ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग
> “हम सिर्फ सड़क नहीं, अपने आने-जाने की राहत मांग रहे हैं — सरकार जल्द कार्रवाई करे।”






More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण