
इमरान पारेख कोण्डागांव जिला ब्यूरो
कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा : करंट की चपेट में आकर 3 खिलाड़ियों की मौत, तीन घायल
पूर्व विधायक संतराम नेताम पहुंचे पीड़ित परिवार से मिले

केशकाल। कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में आयोजित कबड्डी मैच के दौरान शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज आंधी-तूफान के बीच मैदान में लगा टेंट उखड़कर 11 केवी बिजली की तार से जा टकराया, जिससे करंट की चपेट में आकर तीन खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसकर घायल हो गए।
ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती ने बताया कि छह लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से तीन की मौत पहले ही हो चुकी थी, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है। इनमें से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक संतराम नेताम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों व मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की तथा उपस्थित चिकित्सकों एवं अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी व कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।
मृतकों में कबड्डी लीडर भी शामिल हैं।
मृतक :
सतीश कुमार पिता रतनलाल नेताम (24 वर्ष), निवासी गराजीडीह
सुनील शोरी पिता घनपत राम शोरी (25 वर्ष), निवासी बाजारपारा बांसकोट
श्यामलाल नेताम पिता घसियाराम (25 वर्ष), निवासी पांडेपारा
गंभीर रूप से घायल :
शिवम दास पिता भारत दास मानिकपुरी (16 वर्ष), निवासी बांसकोट
सुविलाल मरकाम पिता वादेराम मरकाम (25 वर्ष), निवासी रावसवाही
संदीप नेताम पिता सोनाराम नेताम (23 वर्ष), निवासी बाजारपारा बांसकोट
विश्रामपुरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।






More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण