October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

 *पीएम श्री सेजेस केशकाल में “भविष्य निर्माता तकनीकी इंटर्नशिप” का सफल आयोजन* 

विज्ञापन बॉक्स 

इमरान पारेख कोण्डागांव जिला ब्यूरो

*पीएम श्री सेजेस केशकाल में “भविष्य निर्माता तकनीकी इंटर्नशिप” का सफल आयोजन*

 

केशकाल।

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, केशकाल में 4 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक पांच दिवसीय तकनीकी इंटर्नशिप कार्यक्रम “Artificial Intelligence & Machine Learning using Python Programming” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रेरणादायक व नवाचारपूर्ण प्रशिक्षण भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्था एनआईईएलआईटी (NIELIT) द्वारा आयोजित किया गया था।

 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भविष्य की उन्नत तकनीकों से परिचित कराना तथा उनके भीतर वैज्ञानिक दृष्टिकोण व तकनीकी सोच का विकास करना रहा। इस प्रशिक्षण में मैट्स यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. जुबेर खान एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री मंजू बंजारे ने विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की भूमिका निभाई।

 

इन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग जैसी जटिल विषयवस्तुओं को पायथन प्रोग्रामिंग के माध्यम से सरल व रोचक तरीके से समझाया। छात्रों ने इन विषयों को प्रयोगात्मक गतिविधियों के माध्यम से अनुभव करते हुए अपनी जिज्ञासा, नवाचार और रचनात्मकता को नया रूप दिया।

 

विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार डड़सेना के कुशल नेतृत्व में इस इंटर्नशिप का आयोजन संभव हुआ। कार्यक्रम के समन्वय व संचालन में व्याख्याता श्री मनीष तिवारी और श्री महाकालेश्वर देहरी की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने तकनीकी व्यवस्थाओं व छात्र सहभागिता को सशक्त रूप से सुनिश्चित किया।

 

यह इंटर्नशिप छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उन्होंने तकनीकी क्षेत्र में अपने आत्मविश्वास को भी मजबूत किया। कार्यक्रम ने उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया तथा डिजिटल भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

 

यह आयोजन छात्रों के लिए ज्ञान, कौशल और नवाचार की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित हुआ।