

ऑपरेशन “तलाश” के तहत फरसगांव पुलिस ने 09 दिन से लापता महिला को सकुशल किया दस्तयाब
फरसगांव थाना अंतर्गत झुलनाडिही निवासी श्री जयलाल कोर्राम द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2025 को अपनी पत्नी श्रीमती रैयमति कोर्राम (जनपद सदस्य) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उनके अनुसार, दिनांक 09 जुलाई को उनकी पत्नी बिना किसी सूचना के घर से निकल गई थीं और वापस नहीं लौटीं। परिजनों और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाना फरसगांव में गुम इंसान क्रमांक 29/2025 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन और एसडीओपी फरसगांव श्री अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत महिला की सतत तलाश शुरू की गई।
तलाश के दौरान गुम महिला की लोकेशन ग्राम तितरकुटी, थाना परपा, जिला बस्तर में मिलने की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला से संपर्क किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने रिश्तेदार के घर आई थीं और वे ग्राम आलोर की निवासी हैं। महिला को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
फरसगांव पुलिस की त्वरित एवं सहयोगात्मक कार्रवाई पर परिजनों ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त कार्रवाई में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही:
थाना प्रभारी संजय सिन्दे, सउनि यशवंत सेन, महिला प्र.आर. बीना मण्डावी, आरक्षक मनोज वट्टी, नारायण शार्दुल, तथा महिला आरक्षक लक्ष्मी मरकाम
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*