

आकिब नथानी केशकाल:- केशकाल में नगर पंचायत चुनाव के बाद वार्ड नंबर 11 से चुने गए पार्षद यासीन मेमन ने एक संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें उन्होंने वादा किया था कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो प्रत्येक बहनों के विवाह कार्यक्रम में 10,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इस वादे को पूरा करने की शुरुआत 21 फरवरी 2025 को वार्ड नंबर 11 में ममता निषाद के विवाह समारोह में की गई, जहां अध्यक्ष बिहारी लाल शोरी, पंकज नाग, यासीन मेमन और उनकी टीम ने 10,000 रुपये की सहायता राशि देकर यासीन मेमन की गारंटी की शुरुआत की। साथ ही, नए जोड़े को शुभकामनाएं भी दी गईं।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*