

गो भक्त परसमल चौपड़ा की प्रथम मासिक पुण्य तीथी पर गौ वंश को हरा चारा और गुड का भोजन कराया गया€
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बालोतरा. गो माता के परम भक्त व समाजसेवी पारसमल चौपड़ा की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर परिवार जन ने आई नाथ गौशाला में गौ वंश को हरा चारा ओर गुड का भोजन कराया
अशोक चौपड़ा, नवनीत चौपड़ा, मेहुल चौपड़ा सहित परिवार जनों ने उनको पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। पारसमल चौपड़ा के जनसेवा में किए गए कार्यों को याद किया। उनके जनसेवा जीवसेवा के कार्य को आगे भी ऐसे ही जारी रखने का संकल्प लिया गया ।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*