

आकिब नथानी केशकाल / कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज टाटामारी केशकाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टाटामारी को एडवेंचर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि टाटामारी में एडवेंचर्स स्पोर्ट्स की काफी संभावनाएं हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए यहां एडवेंचर्स गतिविधियों के आयोजन के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पर्यटकों के सुविधाओं की दृष्टि से व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए व्यूव पॉइंट, पाथ वे और वुडन कॉटेज के मरम्मत, किड्स प्ले गार्डन में सुविधा बढ़ाने सहित विभिन्न निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने नए कॉटेज निर्माण के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया।
*कलेक्टर ने केशकाल घाटी का किया निरीक्षण*
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने केशकाल घाटी के उन्नयन कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डामरीकरण कार्य और घाटी में बस्तर के प्रमुख पर्यटन स्थलों दर्शाते हुए बनाई जा रही वाल पेंटिंग कार्य का जायजा लिया और 02 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण