

नहीं रहे कल्याणपुर प्रधान उम्मेंद सिंह जी अराबा ।
[ योगेश पुरी गोस्वामी ]
कल्याणपुर. पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत समिति के प्रधान व भाजपा के वरिष्ठ व कर्मठ नेता श्री उम्मेंद सिंह जी अराबा का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया .
श्री उम्मेंद सिंह जी का अत्यंत मर्यादित और मृदु व्यवहार तथा भारतीय जनता पार्टी के निष्ठा वान कार्यकर्ता थे
पंचायत समिति कल्याणपुर के प्रधान के रूप मे उम्मेंद सिंह जी अराबा ने जीवन पर्यन्त सदैव किसान हित्त को सर्वोपरि रखते हुए जनसेवा की.
उम्मेंद सिंह जी अराबा के निधन पर पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, विधायक अरुण कुमार चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष सहित समस्त कल्याणपुर पंचायत समिति सहित जिला बालोतरा वासियों ने शोक सम्वेदना व्यक्त की है
योगेश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*