

एन एस एस कैंप बानगांव में दी गई विधिक जानकारी।
दिनांक 04.12.2024 को माननीय श्री उत्तरा कुमार कश्यप, प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के मार्गदर्शन में श्रीमती अंजली पाण्डेय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी/अध्यक्ष तालुक विधिक सेवा समिति केशकाल एवं सुश्री गायत्री साय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के निर्देशन में श्रीमति मनीषा तिवारी, प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय केशकाल निर्देशन अनुसार शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें अधिकार मित्र धनबती कोर्राम थाना फ़रसगांव के द्वारा बालकों का लैंगिक शोषण एवं उनके संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
अधिकार मित्र
चमेली यादव थाना धनोरा के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी, अधिकार मित्र की भूमिका की जानकारी दिया गया तथा नालसा सालसा की जानकारी देते हुए नालसा की एक योजना नालसा ( आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं) योजना,2015 योजना 2015 तथा अभिव्यक्ति एप ,महिला हेल्प लाइन 1091 , चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 व बाल श्रम, बाल विवाह की जानकारी दिया गया ।
अधिकार मित्र
रंजन कुमार बैध थाना ईरागांव के द्वारा नेशनल लोक अदालत , नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाली हानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नालसा हेल्प लाइन 15100 , साइबर क्राइम के संबंध में तथा हेल्प लाइन 1930 की जानकारी दिया गया।
:- उपस्थित संख्या 200
अधिकार मित्र रंजन कुमार बैध
थाना ईरागांव
अधिकार मित्र चमेली यादव थाना धनोरा
अधिकार मित्र धनबती कोर्राम
थाना फ़रसगांव
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*