

आकिब नथानी केशकाल /* कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज समय-सीमा की बैठक में 04 दिसंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेला के लिए तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने और विभिन्न विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 04 दिसंबर को सुरडोंगर केशकाल में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी नियोजकों द्वारा 4225 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के क्रियान्वयन, मनरेगा के लंबित कार्यों की भी जानकारी ली। जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनजागरूकता अभियान में महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों को भी जोड़कर उनकी भागीदारी बढ़ाने की बात की। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों के इलाज में सहायता के लिए विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी आगे आकर निक्षय मित्र के रूप में पंजीयन कराएं।
इस अवसर पर डीएफओ श्री एस गुरूनाथन व श्री आर.के. जांगड़े, जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण