- *जिला कलेक्टर श्री सुशील यादव ने की ग्राम पंचायत पाटोदी में रात्रि चौपाल*
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बालोतरा, 28 नवम्बर। जिला कलकलेक्टर सुशील कुमार यादव ने जिले की ग्राम पंचायत पाटोदी में गुरुवार को आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई की।
इस दौरान जनसुनवाई में आए लोगों की तरफ से 77 परिवेदनाएं मिली।
जिला कलक्टर श्री यादव ने सभी परिवेदनाएं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य आमजन के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं संतोष जनक समाधान करना है। साथ ही इसका उद्देश्य जनकल्याण हेतु चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन एवं आमजन तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आमजन को बिजली, पानी की सुचारू आपूर्ति एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल समेत सभी खंड स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
योगेश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
कृष्णा सेवा संस्थान बालोतरा ने वितरित किए 400 कंबल
*नेवता भोज से बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की अनूठी पहल*
*सेजेस कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति किया विरोध प्रदर्शन*