आकिब नथानी केशकाल /* कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज समय-सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत जिले के छूटे हुए हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने इसके क्रियान्वयन के लिए सुनियोजित शिविर के आयोजित करने और आय, जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराएं और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
कलेक्टर श्री दुदावत ने बैठक में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक और बीज की उपलब्ध कराने कृषि केंद्रों में जांच के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वे सेम्पल लेकर जांच कराएं और गुणवत्ताहीन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को सहकारी समिति से ही उर्वरक खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने राशन कार्ड की ईकेवायसी, पीडीएस बारदाना संग्रहण की प्रगति सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने के लिए सभी नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से गांव में जाकर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों को भी अपने-अपने केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक की तैयारी के संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के क्रियान्वयन, कुपोषण के दर में कमी लाने प्रभावी अनुश्रवण, किशोरी बालिकाओं के लिए योजना के समुचित क्रियान्वयन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर डीएफओ श्री गुरूनाथन व श्री रमेश जांगड़े, जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*