बस्तर ओलम्पिक 2024: बडे़राजपुर विकासखंड में तीसरे दिन खेल संपन्न
बस्तर ओलम्पिक प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे केशकाल विधायक निलकंठ टेकाम
कमलेश मरकाम केशकाल/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत मुख्यालय विश्रामपूरी में चल रही बस्तर ओलम्पिक प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केशकाल विधायक को आमंत्रित किया गया था।
केशकाल विधायक टेकाम जी ने इस समापन के अवसर में पहुंचकर युवा वर्ग के कब्बडी देखे। तत्पश्चात फाइनल मैच को स्वयं टॉस कराते हुए रात तक फाइनल मैच देखे, तत्पश्चात प्रतियोगिता में भाग लिए सभी विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किए।
विश्रामपुरी में बस्तर ओलंपिक 2024 के विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन आज संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अलग-अलग खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान खिलाड़ियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया, जिसमें उनके लिए भोजन, पेयजल और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया था।
बस्तर ओलम्पिक के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में बुधवार को ग्राम पंचायतों से आए खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। पंचायतों के खिलाड़ी भी इन खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगे। खिलाड़ियों की शारीरिक सेहत बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा ओआरएस घोल भी वितरित किया गया ताकि खेल के दौरान वे निर्जलीकरण से सुरक्षित रहें।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताएं स्थानीय युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य शासन का उद्देश्य है कि बस्तर क्षेत्र के युवा खेलों के माध्यम से सकारात्मकता और विकास की ओर बढ़ें। बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन से बस्तर क्षेत्र के युवाओं को नई संभावनाओं से जोड़ने और उनके जीवन में बदलाव लाने का लक्ष्य रखा गया है। केशकाल विधायक टेकाम जी ने इस समापन के अवसर में पहुंचकर युवा वर्ग के कबड्ड़ी देखे। तत्पश्चात फाइनल मैच को स्वयं टॉस कराते हुए रात तक फाइनल मैच देखे, तत्पश्चात प्रतियोगिता में भाग लिए सभी विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किए।
समापन के इस अवसर पर पूर्व केशकाल विधायक सेवक राम नेताम, गीतेश पांडे जनपद सदस्य बड़ेराजपुर, सुश्री संतोषी नेताम जिला पंचायत सदस्य, श्यामा साहू उपाध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष बड़ेराजपुर, रविन्द्र पांडे भाजपा महामंत्री बड़ेराजपुर, प्रमिला मरकाम, जीवनदास मानिकपुरी,, पूर्णिमा नेताम, सरिता नेताम, मनाराम मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत होनावंडी शामिल रहे।
More Stories
कृष्णा सेवा संस्थान बालोतरा ने वितरित किए 400 कंबल
*नेवता भोज से बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की अनूठी पहल*
*सेजेस कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति किया विरोध प्रदर्शन*