December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM

23/12/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*मसोरा में नवरात्रि पर भव्य रामलीला का आयोजन संपन्न* *विधायक लता उसेंडी ने की प्रशंसा*, *ग्रामीणों का सहयोग बना कार्यक्रम की जान*

विज्ञापन बॉक्स 

मसोरा में नवरात्रि पर भव्य रामलीला का आयोजन संपन्न

विधायक लता उसेंडी ने की प्रशंसा, ग्रामीणों का सहयोग बना कार्यक्रम की जान

 

कोंडागांव। अध्यात्म नगरी कोंडागांव के ग्राम मसोरा में नवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय भव्य रामलीला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन दिनांक 9 से 11 अक्टूबर तक चला, जिसमें माता मावली मानस समिति, मसोरा के सदस्यों ने अपने अल्प संसाधनों के बावजूद अद्भुत मंचन किया। इस आयोजन में ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्थन से रामलीला को सफल बनाया।

 

कार्यक्रम में कोंडागांव विधानसभा की विधायक एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने शिरकत की और समिति के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने समिति को आर्थिक और मानसिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा रामलीला के कलाकारों की भविष्य में उन्नति की कामना की। सुश्री उसेंडी ने इस आयोजन को ग्रामीण संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

 

कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

रामलीला में मुख्य भूमिकाओं का निभाने वाले कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम की भूमिका में टिकेश्वर पटेल, लक्ष्मण की भूमिका में हेमंत पटेल, सीता के रूप में रानू पटेल, और रावण की भूमिका में भर्गो पटेल ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया। सूर्पणखा की भूमिका में ट्विंकल पटेल, विभीषण के रूप में डुबलेश पटेल, और मेघनाथ की भूमिका में उपसरपंच अनिल कोर्राम ने भी बेहतरीन अभिनय किया।

 

हनुमान की भूमिका में लूभेद्र पटेल, जामवंत के रूप में रति पटेल, और अंगद के रूप में विमल पटेल ने अपने सजीव अभिनय से रामलीला को और भी जीवंत बना दिया। इसके साथ ही, वानर सेना और राक्षस गण के रूप में गांव के छोटे बच्चों और युवाओं ने भी भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और जीवंतता बनी रही।

 

समिति का पहला प्रयास रहा सफल

रामलीला के आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों और सरपंच का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आयोजन में लक्ष्मी नाथ नेताम, उपाध्यक्ष श्यामलाल पटेल, उपाध्यक्ष अनिल कोर्राम, सचिव गुलेंद्र पटेल, संतोष नेताम और उले चंद पटेल का प्रथम प्रयास पूरी तरह सफल रहा। व्यास पीठ पर श्याम लाल पटेल, बनऊ राम नाग, लालचंद यादव, डमरूधर पटेल, संतोष नेताम, शिवेंद्र पटेल, सुरेंद्र पटेल और लच्छू पटेल ने अपने संगीत और स्वर से रामलीला को भव्यता प्रदान की। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम मसोरा गांव के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करने में सफल रहा।