

योगेश गोस्वमी संवाददाता .केशकाल ब्लॉक धनोरा तहसील के ग्राम बिंझे में शारदीय नवरात्रि पर्व धूमधाम और विधी विधान से मनाया गया आज अंतिम दिवस विसर्जन ज्योति कलश, एवं दुर्गा मां की मूर्ति को नम आंखो से विसर्जन किया गया तत्पश्चात विशाल भंडारा रखा गया था नवदिवसीय नवरात्र पर्व भव्यता एंव दिव्यता प्रदान करने मे ग्राम सरपंच बदराय पोटाई, नरसूराम नाग, अनिल आचले, तुलेश्वर आचले , दुलारू पोटाई, सुधु राम नाग, मनेश नाग, तनेश्वर मरापी, कमलेश नाग मनेश मरापी, नागेश नाग, मुकेश यादव, सुकलेश मंडावी, भुनेश्वर नाग, मुकेश नाग, मोहित बघेल,मनेश विश्वकर्मा,बजार सिंह, संजय पोटाई, फगनू मरापी, नरेश नाग, जोहान मारापी,नानी मरापी , मनी मंडावी,दयाराम कोमरा, दवनु कोमरा एवम बहन श्रीमति दिनेश्वरी आंचले सहित महिला समुह का सराहनीय योगदान रहा
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण