

योगेश गोस्वामी संवाददाता केशकाल विकासखंड के धनोरा तहसील के बिंझे ग्राम में शारदीय नवरात्रि का पर्व पुरे उत्साह से मनाया गया . नवरात्र के अष्टमी में , मां दुर्गा की नौ रूपों की पुजा की जाती है इसी विधान के परिपालन मे दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा नव कन्या को भोज का भव्य एंव भक्तिमय आयोजन किया गया देवीय स्वारुपा कन्याओ का पुजन कर श्रृंगार सामग्री एंव खीर पुरी का भोग लगा कर माता स्वारुपा नौ कन्याओ का आशीर्वाद प्राप्त किया समस्त ग्रामवासियो ने
नव दिवसीय नवरात्र पर्व के सफल एंव भव्य आयोजन मे गांव के सरपंच बदराय पोटाई, नरसूराम नाग, अनिल आचले, तुलेश्वर आचले , दुलारू पोटाई, सुधु राम नाग, मनेश नाग, तनेश्वर मरापी, कमलेश नाग मनेश मरापी, नागेश नाग, मुकेश यादव, सुकलेश मंडावी, भुनेश्वर नाग, मुकेश नाग, मनेश विश्वकर्मा,बजार सिंह, संजय पोटाई,सहित पुरे गांव की युवा महिला समुह एंव समस्त बच्चो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण