

संवाददाता योगेश गोस्वामी
केशकाल ब्लॉक धनोरा तहसील के बिंझे ग्राम में नवरात्रि पर्व प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी पुरे विधी विधान एंव पुरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है इस वर्ष नवरात्र पर्व के उपलक्ष में पूरे ग्राम वासियों एवं नन्हे नन्हे बच्चों के माध्यम से दुर्गा माता कि पंडाल को दीपों से सजाया गया ऍव पूरे गांव को दीपो की जगमग रोशनी से सजाया गया है उक्त नवरात्र दीपोत्सव कार्यक्रम सफल बनाने मे गांव के सरपंच बदराय पोटाई, नरसूराम नाग, अनिल आचले, दुलारू पोटाई, मनेश नाग, तानेश्वर मरापी, कमलेश नाग मनेश मरापी, नागेश नाग, मुकेश यादव, सुकलेश मंडावी, भुनेश्वर नाग, मुकेश नाग, बजार सिंह, संजय नाग,एवम पुरे गांव की युवा संगठन महिला समुह एंव बच्चो के सामुहिक प्रयास से संपन्न हुआ है
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण