

योगेश गोस्वामी संवाददाता केशकाल. धनोरा तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम बिंझे मे माॅ नवदुर्गा पे अटूट विश्वास के सहारे नवरात्रि के 9 दिन अपने पेट पर ज्योति कलश धारण किये श्रद्धालु , सोमनाथ कोमर्रा उम्र 40 वर्ष की बातो को सुन कर पुरा शरीर माता जी की भक्तिभाव से रोमांचित हो जाता है । माता जी के भक्त सोमनाथ ने बताया की मै प्रतिवर्ष मंदिर मे नवरात्र मे कलश स्थापित कर विधिवत पूजन करता रहा हु किन्तु गत 6 माह से मै बहुत बिमार था एंव चलने फिरने मे असमर्थ हो गया था और लाठी के सहारे चलता था और नवरात्र पर्व प्रारंभ होने वाला था मैने मन मे विचार किया और परिवार वालो से चर्चा कर इस वर्ष पेट के उपर कलश स्थापित कर धारण किया हु एंव नवरात्र के प्रथम दिन से ही मुझे दर्द मे राहत महसूस होने लगा और आज तृतीय दिन तो मै खुद बिल्कुल स्वस्थ् महसुस कर रहा हु
सोमनाथ ने आगे बताया कि 6 महीना बिमारी के इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ा पर अब माता रानी के आगमन ने मेरी सारी पीङा हर ली और अब मेरे शरीर मे कही भी दर्द बिल्कुल भी नहीं है ,माता रानी की महिमा बहुत-बहुत अपरंपार है उक्त जानकारी हमे बहन दिनेश्वरी आचले ने भेजी है
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण